कादरचौक – इसमें विषय गर्मी पड़ रही है जिसके चलते किसानों की फसल पूरी तरीके से चौपट हो रही है। बिजली न मिलने के कारण किसान अपने खेतों में पानी नहीं लग पा रहे हैं। जिससे उनकी फसल बर्बाद हो रही है। किसी को लेकर किसानों ने विद्युत पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन दिया और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नई भी लगाए।


आपको बता दें कि विकासखंड कादरचौक क्षेत्र कि गांव गंगपुर पुख्ता के किसानों ने मंगलवार को कादरचौक विद्युत केंद्र पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन दिया और बताया कि हम लोग काफी परेशान है ।बिजली न आने के कारण हमारे सारे काम ठप पड़े हुए हैं। बिजली न होने कारण हमारे ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं इससे हमारे

खेत की फसल सूख रही है। हमें 16 घंटे की जगह 1 घंटे ही बिजली मिल रही है ।।अवर अभियंता को फोन लगाते हैं तो वह हमारा फोन नहीं उठाते हैं जब हमने उनके पर्सनल नंबर पर फोन लगाया तो उन्होंने हमसे मना कर दिया कि आज के बाद हमारे पर्सनल नंबर पर फोन नहीं लगाना।अवर अभियंता कभी भी बिजली घर पर नहीं आते हैं। जिनको हम अपनी समस्या का बारे में

बात सके अवर अभियंता अमित कुमार ने धरना प्रदर्शन होते हुए देखा पुलिस को बुला लिया मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने किसानों को समझा बूझाकर मामले को शांत किया।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह