एक कार्ड धारक से बसूल रहे 50 से लेकर 100 रुपए

कुंवर गांव । सरकार द्वारा गांव गांव कोटेदारों के यहां प्रत्येक राशनकार्ड पर दर्ज यूनिटों की केवाईसी कराई जा रही है जिसका 30 सितंबर तक केवाईसी करने का समय निर्धारित किया गया है।वहीं सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव कुंवर गांव , औरंगाबाद खालसा,दुगरइया,चकोलर , मढ़िया भांसी,सिगोई , मोहनपुर ,सिंगरौरा ,अहरुइया ,पहलादपुर ,ललेई, कासिमपुर,आदि के कोटेदार केवाईसी के नाम पर कार्डधारकों से 50 से लेकर 100 तक अवैध तरीके से बसूली कर रहे हैं । जहां आए दिन अवैध बसूली को लेकर कोटेदारों के यहां कार्डधारकों की नोंक झोंक होती रहती है । कार्डधारकों कोटेदारों के खिलाफ हंगामा करते रहते हैं लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सोमवार को सिगरौरा के कोटेदार द्वारा कार्डधारकों से केवाईसी के नाम पर 50 रुपए बसूले जा रहे थे। जहां दर्जन-भर कार्डधारकों ने जमकर हंगामा काटा और कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।।
इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार का कहना है कि अगर इस तरह कोटेदार बसूली कर रहे हैं तो बहुत ही निंदनीय है जांच कर कोटेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।