स्काउटिंग का ज्ञान, बच्चों को बनाता हैं देशभक्त और श्रेष्ठ नागरिक : महेश
बदायूँ । स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर एक दिवसीय बिगिनर्स कोर्स का आयोजन हुआ। जिले भर के 35 स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन को नवीनीकरण, पंजीकरण के अलावा स्काउटिंग की आगामी होने वाली रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षक मार्गदर्शक हैं। बच्चों को स्काउटिंग के नित नए ज्ञान से सींचकर देशभक्त और श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार करते हैं।
बरेली मंडल की सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार ने कहा कि स्काउटिंग का प्रशिक्षण देश के प्रत्येक युवा के लिए जरूरी है। उन्होंने स्काउटिंग के प्रशिक्षणों और आगामी रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने स्काउटिंग का इतिहास, वर्गीकरण, पंजीकरण, नवीनीकरण, सेल्यूट, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज फहराने का तरीका, झंडा गीत, बायां हाथ मिलाने के अलावा बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता और सर्वोत्तम कैडेट रैली के अलावा प्रदेश और देश में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सक्सेना, जिला सचिव-आलोक कुमार पाठक ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राधिका श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस मौके पर पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा, नंदराम शाक्य, जिला आईटी समंवयक शमशाद हुसैन सिद्दीकी, पूर्वी सक्सेना, बबीता, शिवानी, विजयलक्ष्मी, विजय कुमार, देवेंद्र, संदीप, सरोज, अंजू, राकेश कुमार, रजनी कुमारी, फूलचंद्र, अभिषेक, अंकित चंद्र, समय सिंह, अनामिका, रेनू, सुनीति, ज्योति, निधि, विकास, खुशी आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा