बदायूँ । उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी श्रमिक संघ एटक ने जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।जिले की वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता भदोरिया व सुधा उपाध्याय व वरिष्ठ नेता सुषमा गंगवार ने बाल विकास परियोजनाओं पर हर न्याय पंचायत पर सेक्टर लीडर बनाकर आंगनवाड़ी बहनों से लूट की जा रही है। सेक्टर लीडर उगाई करने की बनी ठेकेदार हर परियोजना से लाखों रुपए की प्रतिमाह लूट की जाती है। मुख्यमंत्री द्वारा जो सहायता मिलती है काम के बदले पैसा मिलता है उसको आधा-आधा बांट लेती है। सेक्टर लीडर द्वारा राशन पर भी लिया जाता है। मोटा पैसा आज मालवीय आवास गृह पर सुबह से ही दर्जनों की संख्या में आंगनवाड़ी अपनी आवाज उठाने के लिए एकत्र हुई उन्होंने जिला अधिकारी बदायूं के लिए लिखित ज्ञापन
सोफा और वार्ता की जिला अधिकारी ने पूरा भरोसा दिलाया इस तरह की कोई भी काली करतूतें बर्दाश्त नहीं होगी इसकी जांच कराई जाएगी इस अवसर पर सुषमा गंगवार ने कहा उझानी में जून माह की छुट्टी के भी पैसे की उगाई सेक्टर की लीडरों द्वारा हुई है तथा में और जून के राशन का गोलमाल किया गया है। उन्होंने कहा उझानी में सरेआम आंगनबाड़ियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है तथा उनसे मोटा पैसा सेक्टर लीडरों द्वारा उगाया जाता है इस अवसर पर जिले की वरिष्ठ उपाध्याय ममता भदौरिया ने कहा आज हमने मुख्य विकास अधिकारी महोदय के लिए भी पूरी जानकारी दे दी है मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी कहा गया है इस तरह की सेक्टर लीडर का कोई लिखित आदेश शास न से नहीं है। अब कोई सेक्टर लीडर बनकर लूट नहीं कर पाएगा हम लोग शक्ति से पेश आएंगे शालू नुसरत जलधारा आज दर्जनों आंगनबाड़ियों ने ज्ञापन सौंपा।