डीएम रविंद्र कुमार एसएसपी अनुराग आर्य ने परखी बदायूं रोड की व्यवस्था,कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए हुआ मंथन अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश..
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने “कांवड़ सेल चुनाव सेल कार्यालय में बनबाया हैँ , जिसमें एक इंस्पेक्टर, तीन सब-इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैँ ।” अधिकारियों के अनुसार कांवड़ सेल की प्राथमिक भूमिका श्रद्धालुओं की सहायता करना है, सतर्कता बनाए रखने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों के साथ समन्वय बनाया गया हैँ
जिलाधिकारी ने जनपद बदायूं की सीमा तक कावड़ यात्रा के मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कावड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कावड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना भमोरा में जन समस्याओं को सुनकर समुचित निस्तारण के दिये निर्देश
बरेली, 27 जुलाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के साथ जनपद बदायूं की सीमा तक कावड़ यात्रा के मार्गों का भ्रमण किया।
जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा के मार्गों पर यातायात व्यवस्था व कावड़ यात्रियों की सुविधा आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही कॉवड यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ थाना समाधान दिवस (थाना दिवस) के अंतर्गत थाना भमोरा में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके समुचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अवैध कब्जे सम्बन्धी शिकायतों पर लेखपालों को पैमाइश कर अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिये।
थाना दिवस में आने वाले भूमि विवाद सम्बन्धी मामलों में ऐसे मामले जो निर्विवादित हैं उनका निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कराकर कराने तथा विवादित मामलों में 116 कराये जाने के लिए निर्देश दिये..
श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को शाम छह बजे से सोमवार शाम आठ बजे तक लागू हैँ यह ट्रैफिक व्यवस्था:
1- रोडवेज पुराना बस अड्डा से सभी रोडवेज बसें पटेल चौक, चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेगी।
2- दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, इन्वर्टीज तिराहा बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
3- लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से टीपी नगर, फरीदपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
4- बरेली से एवं आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें / हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, बिसौली, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुये आ-जा सकेंगें।
5- बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें / हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुंवरगांव से होकर आ-जा सकेंगी।