सहसवान-बदायूं विद्युत सप्लाई न मिलने से गुस्साए एक किसान ने सात बीघा धान की फसल को ही बर्बाद कर दिया बता दे सहसवान तहसील के ब्लॉक दंहगवा निवासी नरेश यादव, ने कुछ दिनों पहले विद्युत अधिकारियों से ट्यूबवेल पर फूंके हुए ट्रांसफर की शिकायत 10 दिनों पहले विद्युत विभाग के अधिकारियों से की थी किसान ने बताया ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण धान की सात बीघा की फसल तेज धूप होने के कारण सूख रही थी। जिसको लेकर किसान ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफार्मर रखने की मांग की लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसको लेकर गुस्साए किसान ने आज अपने खेत पर पहुंचकर ट्रैक्टर हैरों से खेत में हो रही धान की फसल को जोत डाला।