कादर चौक । थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की जमीन पर गांव के ही रहने वाले कुछ लोगों ने कब्जा कर निर्माण कर शुरू कर दिया जिस पर महिला ने डायल 112 को फोन कर मौके पर बुलाया मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने महिला की शिकायत पर और उपजिला अधिकारी के आदेश को देखते हुए निमार्ण कार्य को रूकवाया।


थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव निधानपुरा निवासी सुशीला पत्नी हरपाल ने बताया कि गांव के ही रामनिवास ने मेरे घर की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है और उसे पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिसकी मैंने थाना कादरचौक पर शिकायत की मगर पुलिस ने मेरी कोई भी सुनवाई नहीं कि। मैं अपने पति के साथ आए दिन थाने के चक्कर काट रही हूं और वहां पर मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इधर रामनिवास ने उपजिलाधिकारी की

आदेश को भी अन्य देख कर जगह पर निर्माण चालू कर दिया है ।महिला के कहने पर रामनिवास ने निर्माण कार्य बंद नहीं किया तो पीड़ित महिला ने पीआरबी 112 को कॉल कर पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने उपजिलाधिकारी सदर के आदेश को देखते ही जगह पर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया और उससे कहा कि जब तक कोई दूसरा आदेश ना आए जब तक आप जगह पर निर्माण नहीं करोगे अगर यह जगह आपकी है तो आप अपनी जगह के कागज लेकर थाने आए अगर किसी ने

कोई झगड़ा किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिछले जनवरी के महीने में महिला के परिवार के साथ रामनिवास ने मारपीट की थी पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की मगर पुलिस इन सब बातों से अनजान बनी हुई है ।वहीं पुलिस के जाते ही रामनिवास महिला को गंदी-गंदी गाली देने लगा। महिला ने बताया कि रामनिवास राजपूत समाज से हैं मैं एक जाटव समाज से हूं उन्होंने मेरी जमीन पर कब्जा कर

लिया है जिस पर मैं और मेरे बच्चे बारिश दर्ज हैं मैंने कई बार इस जगह को खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने यह जगह खाली नहीं की। महिला ने 2 फरवरी 2014 को उप जिलाधिकारी सदर को शिकायती पत्र दिया और कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर उप जिलाधिकारी सदर ने आदेश करते हुए थाना कादरचौक को दिया मगर थाना पुलिस ने उनके इस आदेश पर कोई भी कार्रवाई

नहीं कि जिस पर रामनिवास के हौसले बुलंद हैं। महिला ने बताया कि रामनिवास हमको धमकी देता है कि हम भाजपा के नेता है और हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाहे तू कुछ भी कर ले हम तेरी जमीन नहीं देंगे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह