इस्लामनगर। विकास खण्ड की एक ग्राम पंचायत में प्रधान की मौत से रिक्त चल रहे पद पर उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया। पंचायत स्तर पर हो रहे उपचुनाव में विकास खण्ड क्षेत्र में प्रधान पद का एक स्थान रिक्त है । ग्राम पंचायत अल्लीपुर चाचीपुर के प्रधान रहे टीकम सिंह का कुछ माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस गांव का प्रधान पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित था। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु दो पद खाली थे। जिसमें लश्करपुर ओईया और पुरदलपुर में एक-एक वार्ड सदस्य के पद रिक्त है। इन पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना नामांकन सोमवार को दाखिल किया है। मंगलवार को पर्चों की जांच होगी और बुधवार 24जुलाई को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। छह आगस्त को मतदान होगा। आठ अगस्त को परिणाम घोषित किया जाएगा। आरओ संतोष राज भारती ने बताया की अल्लीपुर चाचीपुर से प्रधान पद हेतु मुनेंद्र पाल सिंह और मृतक प्रधान की पत्नी कमलेश देवी एवं पूरनलाल ने पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ ही सदस्य पद हेतु लश्करपुर ओईया से कुंवरपाल और पुरदलपुर गांव से जयप्रकाश ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। दोनो सदस्य पद हेतु एक एक पर्चा भरा गया है। दोनो सदस्य पद के उम्मीदवारों का निर्विरोध होना लगभग तय माना जा रहा है। प्रधान पद हेतु छह अगस्त को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा। इस मौके पर आरओ संतोष राज भारती और एआरओ सतीश चंद्र शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर रंजीत कुमार