Sensation spread in the area after the girl’s body was found

मीरगंज। : रामपुर और बरेली के बॉर्डर शाही थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की रात्रि दौरान अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की खबर से पुलिस महकमें के हाथ-पांव फूल गये। किफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के सिहोर और जनपद रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र गांव भोजीपुरा निवासी मेवा राम के खेत के पास शुक्रवार की देर रात्रि दौरान 20 वर्षीया अज्ञात युवती की लाश देख मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात युवती के गले में काला रंग के धागे में शिव जी की मूर्ति, लाल रंग की सलवार पहने हुए है।उसके शव के कुछ ही दूरी पर युवती की चप्पल पड़ी हुई मिली है। अनुमान लगाया गया कि उसकी हत्या करके शव फेंका गया है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए ग्रामीणों की मदद ली किंतु सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना है कि युवती की हत्या करके पानी में शव को चकरोड किनारे फेंककर फरार हो गये होंगे।

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini