कुंवर गांव । विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव नदौलिया में गांव की गलियों में गंदगी एवं जलभराव से गांव वालों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव की गलियों में गंदगी और जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे गांव वालों को गांव में बीमारी फैलने का डर सता रहा है। नालियां चोक पड़ी हुई हैं।

जिससे गलियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।गांव वालों का आरोप है कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी अपने राजस्व गांव में कार्य न करके ब्लाक पर एडीओ आफिस में बाबूगीरी करता है आरोप है कि सफाईकर्मचारी ने गांव में एक प्राइवेट लड़का लगा रखा है जो गांव में कभी कभार ही सफाई के नाम पर खानापूर्ति करने आता है सूत्रों के मुताबिक सफाई कर्मचारी सालारपुर ब्लाक में ऑफिस में बैठकर सभी सफाई कर्मियों से चंदा वसूली का कार्य भी करता है।जो

सफाई कर्मचारियों का अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष भी बताया जाता है । जिसकी शिकायत ग्रामीण कई बार ब्लॉक स्तर और उच्च अधिकारियों से भी कर चुके हैं। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे गांव वालों में आक्रोश फैला हुआ है। गंदगी से तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है। जबकि शासन से आदेश है कि सफाई कर्मचारी अपने तैनाती राजस्व गांव पर कार्य करें । लेकिन देखने में आया है कि अधिकांश सफाई कर्मचारी या तो ब्लाक स्तर पर आफिस में बैठकर बाबूगिरी कर रहे हैं या माननीय के यहां उनकी गाड़ी चला रहे हैं या उनके यहां रहकर चाय बना रहे हैं।