हिन्दुस्तान पैट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड में युवाओं के साथ हो रही खिलवाड़ :ओमवीर यादव

बदायूँ । दातागंज विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने उपजिलाधिकारी दातागंज कार्यालय पर धरना प्रदर्शन देकर ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ओमवीर यादव मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने अध्यक्षता की कार्यक्रम के आयोजक जिला उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी दातागंज

आतिफ़ खान रहे। प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव ने कहा कि ग्राम सैजनी पर जो हिन्दुस्तान पैट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (H.PP.L) मे युवाओं के साथ खिलवाड़ रही है संविदा कर्मियो को मात्र एक स्थानीय दातागंज के दलाल द्वारा अधिकारियो से साठ गांठ करके मात्र 12000 रुपया वेतन दिया जा रहा हैं, जबकि प्रदाता से 30000 रुपए वेतन मिल रहा है और कुछ संविदा कर्मी ऐसे है जो उसके निजी नौकर है प्लाट पर नही जाते है और वेतन स्वयं निकाल लिया जाता है। ओमवीर यादव में मांग की है कि ऐसे मामले की जाच करके एफआईआर दर्ज की जाए अन्यथा कांग्रेसजन सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होगे।


जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बराई चौकी इंचार्ज द्वारा जलील अहमद को जो धार्मिक शब्दों को लेकर गाली गलौज किया गया था पुलिस उपाधीक्षक दातागंज बातचीत किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है ओमकार सिंह ने मांग करते हुए कहा कि इस प्रकरण में अगर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नही की जाती तो कांग्रेसजन जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष आतिफ़ खान ने मांग करते हुए कहा कि हरीराम हत्या कांड के शेष 4 मुल्जिमो को तत्काल गिरफ्तार दिया जाए उन्होंने कहा दातागंज क्षेत्र मे जिन गाँवो मे वाढ़ आ गयी उन्हे तत्काल बाढ़ राहत पहुँचायी जाये और फसल मुआवजा दिया जाए। जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर ने कहा कि दातागंज तहसील में ग्राम प्रधानो द्वारा गौशाला मात्र कागजो मे चल रही है हजारो आवारा पशु घूम रहे उनको सुचारू रूप से चलाया जाए। अचानक अधिकारियो द्वारा जांच की

जाए। संचालन शहर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफत अली खान ने किया जिला महासचिव इख़लास हुसैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्यरूप से इदरीश, देवेंद्र सिंह, छोटेलाल, होमेन्द्र सिंह, शिशुपाल, राजू, सत्यवीर, अज़हर हुसेन, कय्यूम कादरी, रामपाल शाक्य, कृष्णपाल, इब्ने, निसार खान, असफाक, मोतीराम मौर्या, नन्दकिशोर, वाहिद, आले नबी, लारेफ़ खान, एज़ाज़, शमशीर, अच्छन, नेमसिंह, रियाजुद्दीन, रमेश पाल, अरविंद, सुशील कुमार, उदयवीर, श्रीओम, इशाक, कृष्णपाल, बबलू पाली, पवन कुमार शर्मा, नसीम बाबू आदि सेकड़ो कामग्रेसजन मौजूद रहे।