बदायूँ । उझानी सीएचसी पर मेडिकल असेसमेंट कैंप में जाने के लिए चिकित्सकों के लिए सरकारी वाहन नहीं मिला निजी वाहन से कैंप करने के लिए सीएचसी पर जाना पड़ा उसके बाद भी मेडिकल असेसमेंट कैंप सफल रहा जिसमें उपस्थित चिकित्सकों ने दिव्यांग बच्चों की जांच की। जिसमें कैंप में कुल 67 बच्चों की जांच की गई।
उझानी सीएचसी पर मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित हुआ यह सत्र पहला कैंप हैं अभी सात कैंप होना शेष बचे हैं।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर दिव्यांग प्रमाण पत्र दिए गए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह के निर्देशन में विकास क्षेत्र उझानी और कादरचौक के बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम व दिव्यांग मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा परिषदीय विद्यालयों में
अध्यनरत दिव्यांग बच्चों का दृष्टि टेस्ट, हेयररिंग टेस्ट,बौद्धिक क्षमता स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें आर्थो सर्जन डॉ वागीश वार्ष्णेय,नेत्र सर्जन डॉ पीयूष मोहन अग्रवाल, डॉ चक्रेश गुप्ता ईएनटी , डॉ सर्वेश कुमारी क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट ,ऑडियोलॉजिस्ट गजेंद्र द्विवेदी व आरबीएस के डॉ प्रभाकर मिश्रा ,डॉ काजल यादव,एएनएम रश्मि सक्सेना , ऑप्टोमेटिस्ट राजपाल आदि टीम में शामिल रहें।
कैंप में 67 बच्चों में शारीरिक दिव्यांग 15 ,श्रवण बाधित 8 ,बौद्धिक दिव्यांग 21 , दृष्टि दिव्यांग 11 बच्चों को प्रमाण पत्र हेतु चयनित किया गया।
सीएचसी प्रभारी डॉ राजकुमार गंगवार ने कैंप में आने वाली टीम का विशेष सहयोग किया। वहीं रजिस्ट्रेशन कार्य विशेष शिक्षक रज्जन सिंह,विपिन मिश्रा,संदीप राय,राजेश कुमार मौर्य,सुरेश कुमार मिश्र,संतोष कुमार राय ,इंदल कुमार ने कैंप को सफल बनाया।