खैरथल-तिजारा 10 जुलाई जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में अवैध खनन के संबंध में बैठक समीक्षा आयोजित की गई। बैठक में खनन अभियंता मनोज शर्मा मौजूद रहे।

जिला कलक्टर शुक्ला ने पिछले माह चले अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की समीक्षा की। जिस पर खनन अभियंता ने बताया कि 11 मई शुरू हुए अभियान के दौरान चार ट्रैक्टर, एक डंपर जब्त एवं 15 ओवरलोड वाहनों को एमवी एक्ट के तहत 2.71 लाख की वसूली की गई तथा कार्यवाही में पांच एफआईआर एवं 5.47 लाख की पेनल्टी लगाई की गई। इसी के साथ अभियान के बाद तीन डंपर समेत 127 टन मै. स्टोन जब्त किया गया।

जिला कलक्टर ने खनन विभाग के अधिकारियों से बनाए जा रहे आगामी खनन ब्लॉक की प्रगति पर चर्चा करते हुए राज्य स्तर पर लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डीएमएफटी में स्वीकृत कार्य एवं लंबित कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिलेभर में खनन कार्य नियमों के अनुरूप हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे सके।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा