तिजारा। क्षेत्र के गांव ईशरोदा में स्वतंत्रता सेनानी जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भाजपा के जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह भाया के मुख्यातिथि, पुर्व जिला प्रमुख राजू यादव की अध्यक्षता एवं राव पारुल, मंडल अध्यक्ष बने सिंह भिदुडी,

विनयपाल यादव , रतिराम यादव सरपंच के आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमे एक सो इक्कीस युनिट रक्त का संग्रहण हुआ।शिविर आयोजक देशपाल यादव की रक्तवीरो को हेलमेट दे कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की पहल को अतिथियों ने अनोखी पहल बताते हुए रक्तदान को महान दान बताया जो कई मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होता है। एवं रक्तदान करने से ह्रदय रोगो से बचा जा सकता है। इस दौरान

अतिथियों ने पौधरोपण भी किया और उनकी देखभाल उचित रखरखाव के लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित करने को कहा।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह भाया ने कहा कि बीजेपी संस्थापक ने जनसंघ के रूप में आजादी के बाद देश की एकता, अखंडता की आवाज उठाई. देश में दो विधान, दो निशान नहीं चलेंगे। तब से लगाया हुआ राजनीति का पौधा एक वट वृक्ष बनकर फलफूल रहा है। अध्यक्षता कर रहे पुर्व जिला प्रमुख राजू यादव ने कहा कि रक्तवीर रक्तदान के साथ साथ सड़क सुरक्षा के प्रति भी जागरूक हो रहे है क्योंकि सड़क दुर्घटना में दुपहियों वाहनों से चलने वाले हेलमेट नहीं लगाने कि वजह से प्रतिवर्ष लाखो लोगो कि जान जाती है। आयोजक देशपाल यादव ने सभी रक्तदाताओ का

आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कंवर सिंह चौधरी, विक्रम सिंह गुर्जर, लक्ष्मण सिंह, विरेन्द्र सैनी, ओपी यादव, अरविंद यादव, कृष्ण भाटिया, हरिश कुमार, परमानंद यादव, सत्येंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव प्यारे लाल यादव, राव लक्ष्यराज सिंह, पदम सैनी, प्रमोद सैनी, विनोद जांगिड़, पुरण तंवर, कमल पार्षद, दलिप सिंह, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार शर्मा