संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला,
उझानी— उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार कोरोनावायरस के फैलते संक्रमण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए कोरोना कर्फ्यू का उलंघन कर अनावश्यक रूप से विना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कछला नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने पीआरबी (1286) पुलिस के साथ कछला के मुख्य चौराहा तथा गंगा घाट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अधिशासी अधिकारी ने विना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों से घूमने का कारण पूछा। वहीं अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी गई यदि इसके बाद कोरोना कर्फ्यू के चलते विना मास्क लगाए अनावश्यक रूप से घूमते मिलने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके अलावा अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कोरोना कर्फ्यू का उलंघन कर लगभग दर्जन भर फल, चाट-पकौड़ी आदि के ठेले लगाने वाले लोगों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए कछला के चौराहे से दौड़ा दिया।जिसके चलते कस्वा कछला में कोरोना कर्फ्यू का वास्तविक असर देखने को मिला तथा चारों तरफ शांति का माहौल उत्पन्न हो गया।