UP: 7735 new cases of CORONA infection, but recovery rate also increased

यूपी में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में रिकवरी दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है.
UP में CORONAकी रफ्तार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना संकमण के 7,735 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि यहे संख्या 24 अप्रैल को आए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों की संख्या से 30,320 कम है.
साथ बता दे बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या से ज्यादा मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बीते 24 घंटों में 17,668 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,03,276 रह गई है. इस प्रकार प्रदेश में 30 अप्रैल, 2021 को दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक एक्टिव मामलों 3,10,783 में 68 प्रतिशत की कमी आयी है.
इसी के साथ राज्य में CORONA संक्रमण की रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो रही है. यूपी में रिकवरी दर बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटों में राज्य में 2,89,210 टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 61 लाख 12 हजार 448 COVID TEST किए जा चुके हैं.

By Monika