विरोध करने पर शाम को घर में घुसकर पीटा
पुलिस नहीं कर रिपोर्ट दर्ज मुख्यमंत्री से की शिकायत
कुंवर गांव । थाना बिनावर क्षेत्र के एक गांव में दलित युवक को दबंगों ने घर में घुसकर पीट दिया दबंगों की थाना पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की
बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मई रजऊ निवासी दलित
धर्मेंद्र पुत्र नोनी राम शनिवार शाम को गांव के अमरसिंह की बेटी की शादी में दावत खाने गए थे जहां गांव के ही दबंगों ने धर्मेंद्र के साथ जाति सूचक गालियां देते हुए दावत से भगाने का प्रयास किया लेकिन तब मामला गांव के लोगों ने शांत कर दिया जिसके बाद धर्मेंद्र शाम करीब आठ बजे अपने घर में बैठे थे तभी गांव के दबंग लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुस आए और जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर धर्मेंद्र को घायल कर दिया
और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए । धर्मेंद्र के बाएं हाथ व शरीर में गुम चोटे आई हैं । पीड़ित ने बताया कि दबंगों पर कई अपराधिक मुकदमे चल रहे हैं पीड़ित परिवार के साथ थाने शिकायत करने पहुंचा आरोप है कि थानाध्यक्ष ने पहले पीड़ित की जाति पूछी फिर काफी समय तक थाने में काफी समय तक रोके रखा जिसके बाद मजलूमी चिठ्ठी देकर मेडीकल को
भेजा लेकिन पुलिस ने अभी तक दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है पीड़ित परिवार ने रविवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कराने की मांग की है ।