बदायूँ। जनपद बदायूँ नाधा विद्युत उपकेंद्र बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा आपको बता दें कि गांव सकतपुर के ग्रामीणों ने गांव कोठा से दानपुर मार्ग तक एचटी लाइन जर्जर वा नलकूप संख्या 203 ग्राम सकतपुर नलकूप की

मेन लाइन पर खंबा टूट टूट कर लगभग दस 12 फीट का खंबे का टुकड़ा रह गया है बारिश होने से नीची लाइन से यहां कभी भी घटना घटित हो सकती है खेतों की जुताई करने में बहुत परेशानी हो रही है खंबा बदलने को जेई साहब से की शिकायत की लेकिन जेई भोलेनाथ की 1 साल से कानों में जू तक नहीं रेंगी अगर यहां कोई

हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा खंभे पर तार टूटने पर कई बार जानवर मर चुके हैं फसल भी जल चुकी है खेत की जुताई बिजली जाने पर ही होती है और यहां पर बहुत बड़ा नुकसान होता है खंबे पर बिजली का करंट जमीन तक रहता है जेई साहब बोलते हैं कि आपके गांव में कोई पुराना खंबा हो तो उसे उखड़वा कर लगवा दूंगा यह बोलकर शांत कर देते हैं

रिपोर्टर रामू सिंह