कुंवरगांव । नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आज सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव शिकरापुर व बिनावर में निशुल्क राशन वितरण का उद्घाटन कर राशन वितरण प्रणाली का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने दुगरइया व मढ़िया भांसी में रहे कोविड-19 की महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए जांच केंद्र का भी फीता काटकर उद्घाटन किया । जहां ग्रामीणों ने कोरोना की जांच भी कराई ।

जहां नगर विकास राज्यमंत्री ने ग्रामवासियों को कोरोनावायरस से वचाव एवं इसे रोकने के लिए अपील की । उन्होंने कहा कि सभी लोग कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें हाथों को बार-बार धोते रहें भीड़ वाले स्थानों पर ना जाएं त्योहारों को अपने घर पर ही मनाए खुद भी सुरक्षित रहे परिवार को भी सुरक्षित रखें। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर के चिकित्सा अधीक्षक नरेंद्र पटेल एवं तहसीलदार करनवीर सिंह सदर एसडीएम लाल बहादुर मौजूद रहे ।जिसके बाद उन्होंने घटपुरी में सहकारी समिति गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को कड़े व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।