तत्कालीन थानाध्यक्ष ने पिछले दिनों कराई थी बंद

दुकानदारों ने काटे थे थाने के चक्कर

कुंवर गांव । कस्बे की साप्ताहिक बाजार में खुलेआम मीट मछली बेचने का एक वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें खुले आसमान के नीचे मुर्गा काटते दुकानदार नजर आ रहे हैं खरीदने वालों की भी भीड़ लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस से सांठगांठ कर यह दुकानें फिर लगना शुरू हो गई है ।पिछले दिनों कुंवर गांव तत्कालीन थानाध्यक्ष रहे राजेंद्र बहादुर ने सभी दुकानों को बंद करा दिया था कि कोई भी बिना लाइसेंस बिना मानक पूरे किए मीट बाजार में नहीं बेचेगा । लेकिन पुलिस ने मीट बेचने का कार्य फिर शुरू करा दिया ।

जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा बनी हुई है खाद्य सुरक्षा विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है बाजार में लगभग दो दर्जन मुर्गा काटने की दुकानें बिना लाइसेंस मानक पूरे किए बिना लगाई जाती है न तो इनके खिलाफ विभाग द्वारा को अभियान चलाया जाता है और न ही इनके खिलाफ कोई चालान संबंधित कार्यवाही की जाती है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खाद्य सुरक्षा विभाग को इनके द्वारा मोटी रकम पहुंचती है ।मीट बाजार व खाने पीने वाली वस्तुएं मेवा मिष्टान की दुकानें मिश्रित ही लगाई जाती है मीट दुकानदार गंदगी को फ़ैलाने का काम करते हैं ।जिससे शाकाहारी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है वह बाजार में खाने पीने वाली वस्तुएं खरीदने से कतराते हैं।