बदायूँ।समाज सेवी जनाब हाजी रईस अहमद के निर्देश पर कोरोना वैरीयर्स टीम-11 ने आज दिनांक 20/5/ 2021 को तेज बारिश में भी बदायूँ के आस पास के गाँव दुगरय्या, लाही, फरीदपुर, आदि बहुत से गाँव मे जाकर जरूरतमंद लोगों को बारिश में भीगते हुए भी निःशुल्क वेपोराइजर,मास्क,ग्लब्स, दवाई ऑक्सिमीटर,आदि सामान वितरित किया जिससे गाँव के लोगो को इस कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ सकें दिए गए वेपोराइजर से लोगो को होने बाली ठण्ड से भाप लेने में बहुत आराम मिलेगा जो बिजली से चलने बाली मशीन है हाजी रईस अहमद ने संकल्प लिया है के जब तक कोरोना बिल्कुल खत्म नही हो जाता में ऐसे ही हर गरीब और जरूरतमन्द लोगो की मदद करता रहूंगा ! और वह अल्लाह से दुआ भी कर रहे हैं के लोग जल्द जल्द इस कोरोना

बीमारी से सही हो जाएं ! और वह जो दवाई अपनी टीम-11 के लोगो से वितरित करा रहे हैं उससे बहुत अच्छी तरह से लोग स्वस्थ हो सकेंगे! कोरोना वेरियर्स टीम-11 ने जहाँ जहाँ गाँव मे गए वहाँ के लोगों को सिखाया के कोरोना काल में किस तरह से सुरक्षित रहें और अपनी और अपनों की सुरक्षा कैसे करें! इस पर समाज सेवी हाजी रईस अहमद ने आज पुनः मुंबई से वीडियो कॉल पर गाँव बालो से बात की और उनका हाल चाल जाना उन्होंने सभी गाँव वालों को हर सम्भव हर तरह की मदद करने का आश्वासन भी दिया जिस से सभी गाँव वालों ने ये सुनकर उन लोगो के चेहरो पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और गाँववालो ने कहां अभी तक हमारे गांव में कोई भी नेता मदद के लिए नहीं आया हाजी रईस अहमद साहब पहले वाहिद शख्स हैं जो हमारी मदद के लिए आगे आए हैं और गांववालों ने उन्हें गरीबो का सच्चा हमदर्द बताया जिस पर हाजी रईस अहमद ने उनका दिल से शुक्रिया किया और भविष्य में अपने बदायूँ के लोगो के लिए हर समय मदद करने को तैयार रहना का भी वादा किया
इस मौके पर-हसीन खान, सुहैल सैफी (समाज सेवी), डॉ इमरान, मो० जिया, अखलाक अन्सारी, मो० जुबैर, शिबम, कमर आलम, शोबी अहमद, मनीष, आदि बहुत से लोग मौजूद रहे