आज ग्राम चांगसी गांव में ग्राम शिक्षा सभा के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया एजुकेट गर्ल्स पिछले 16 वर्ष से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है एजुकेट गर्ल्स के साथी व स्वयंसेवक घर–घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रही है अंकित कुमार ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन ठहराव गुणवत्ता शिक्षा में सहयोग करते हैं योजनाओं में सहयोग करने के साथ ही अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए गांव स्तर पर मोहल्ला बैठक आदि भी आयोजित करते हैं। लड़कियों के अभिभावकों को सामाजिक और शिक्षा से संबंधित योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है ताकि सभी लड़कियां विद्यालय से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें प्रियंका त्रिवेदी प्रोग्राम एसोसिएट ने एजुकेट गर्ल्स के बारे में बताया कि एजुकेट गर्ल्स एक गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के सबसे दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए समुदायों को प्रेरित कर रही है सरकार के साथ साझेदारी में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 21,000 से अधिक गांवों में सफलतापूर्वक कार्यरत है सामुदायिक स्वयंसेवकों की बड़ी संख्या को सहभागी बनाते हुए, एजुकेट गर्ल्स स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान नामांकन और स्कूलों में ठहराव बनाए रखने और सभी बच्चों बालिकाओं और बालकों के लिए साक्षरता और अंक गणितीय योग्यता में बुनियादी सुधार के लिए मदद करती हैमोनी Field coordinator फील्ड कोऑर्डिनेटर
रिपोर्टर रामू सिंह