BAREILLY: fear of land mafia, people are escaping

UP के जनपद बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मद पुर में मृतक सुरेंद्र के गांव में रहने वाले सुखदेव, रवि, संजीव आदि से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसकी सैकड़ों बार शासन प्रशासन एवं मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत की गई थी जिसमें कार्रवाई के नाम पर मृतक व कुछ अन्य ग्रामीणों को लॉलीपॉप मिलता रहा कई बार ग्रामीणों ने अपने घरों पर पलायन करने का बोर्ड भी लगा दिया था लेकिन पुलिस डरा धमका कर बोर्ड को हटवा दिया भूमाफिया सुखदेव पेशे से वकील है जो अपनी वकालत का रोब दिखा कर अधिकारियों को गुमराह करता रहता था जिसकी शिकायत पर बरेली के एक नामचीन चैनल के पत्रकार ने खबर कवरेज करके चलाई तो जघन भूमाफिया सुखदेव ने उसको जान से मारने की धमकी तक दे डाली शासन प्रशासन की इसी सुस्ती के कारण जगन भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने एक किसान को मौत के घाट उतार दिया अब शायद पुलिस की नींद टूटे क्योंकि शासन प्रशासन को शायद इसी बड़ी घटना का इंतजार था थाना क्षेत्र शेरगढ़ के अंतर्गत कई भूमाफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं लेकिन थाने का ही एक दरोगा आरोपियों को खुला संरक्षण दे रहा है अगर वक्त रहते उस पर भी कार्यवाही नहीं की गई तो थाना क्षेत्र शेरगढ़ में एक और बड़ी घटना घट सकती है इन घटनाओं का जिम्मेदार कौन?

बरेली से संवाददाता अंश माथुर के साथ यासीन की रिपोर्ट

By Monika