आगामी मानसून में अमृत सरोवर की पाल पर वृक्षारोपण करने की निर्देश

जिला कलेक्टर ने पीएमकेएसवाई साइट का किया दौरा

तिजारा ।14 जून जिला कलेक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला ने शुक्रवार को मुंडावर क्षेत्र के पीएम के से के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता वाटरशेड छत्रपाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर ने सर्वप्रथम गांव का पानी गांव में योजना के तहत रुंध गांव में बने एनीकट तत्पश्चात बडली गांव में स्थित अमृत सरोवर एवं चारागाह विकास कार्य साइट,

सुखमनहेड़ी गांव में बनी ओपन जिम, नांगली ओझा गांव में स्थित चार का विकास कार्य साइट एवं फॉर्म पॉन्ड का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने एनीकट एवं अमृत सरोवर के कैचमेंट एरिया का निरीक्षण कर जानकारी लेते हुए आगामी वर्षा ऋतु में अमृत सरोवर की पाल के चारों ओर छायादार पेड़ लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने

चारागाह विकास कार्य की साइट बडली का निरीक्षण कर किए गए कार्य की प्रशंसा की साथ ही आगामी ऋतु में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नंगली ओझा में बने फार्म पोंड का निरीक्षण किया एवं किसानों को

फार्म पोंड के बारे में जागरूक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। नंगली ओझा में चारागाह विकास के कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर करने की निर्देश दिए साथ ही पास

ही बनाए जा रहे जोहड एवं चारागाह भूमि पर पंचायत में उपस्थित प्रत्येक परिवार को जागरुक कर उनके द्वारा वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए।
सहायक अभियंता वाटरशेड छत्रपाल ने बताया कि चारागाह विकास कार्य के तहत पंचायत को आगामी 3 वर्ष बाद इस कार्य से आमदनी होगी।

रिपोर्टर मुकेश कुमार