लाइसेंस बनाने के नाम पर भी फ्रूट इंस्पेक्टर द्वारा ले लिए जाते हैं रुपए उसके बावजूद भी नहीं बनाया जाता लाइसेंस।
सहसवान। फ्रूट इंस्पेक्टर इस समय सहसवान नगर में अवैध उगाही को लेकर चर्चाओं में नजर आ रहे हैं। बता दें फ्रूट इंस्पेक्टर द्वारा सहसवान नगर में चेकिंग अभियान को लेकर लगातार चक्कर काटे जा रहे हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर वह शून्य नजर आ रहे हैं। आपको बता दें फ्रूट इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंस के नाम पर भी दुकानदारों से रुपए की उगाही कर रहे हैं। उसके बावजूद भी दुकानदारों का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। आपको बता दें। सहसवान नगर में माना जाए तो अकबराबाद, चौराहे पर पनीर की सबसे बड़ी मंडी लगती है। जहां पर मिलावटी पनीर बड़ी तादाद में बेचा जाता है। वहीं चौराहे पर रंग बिरंगी मिठाइयां भी खुलेआम बिकती है। लेकिन फ्रूट इंस्पेक्टर के द्वारा ऐसे लोगों पर करवाई क्यों नहीं की जाती। वही सहसवान नगर में गांव से दूधिया मिलावटी दूध को लेकर बड़ी तादाद पहुंचते हैं, उनके ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती क्योंकि यह सारा गोरख धंधा फ्रूट इंस्पेक्टर साहब की देखरेख में चल रहा है। इसीलिए फ्रूट इंस्पेक्टर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने में कतराते नजर आते हैं।