बदायूँ। जिले के विकासखंड कादरचौक के चतुरी नगला स्कूल को लाभारी निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक राम खिलाड़ी माथुर ने गर्मी के मौसम के दृष्टिगत बच्चों के लिए कूलर दान किया।
शिक्षक हिरदेश चंद्र ने सेवानिवृत्ति शिक्षक का आभार जताया।
शिक्षक ने कहा की ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बच्चे गर्मी में कूलर की हवा खाएंगे।
इस बार गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। छतों पर टंगे पंखे भी गर्म हवा फेंक रहे हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात परिषदीय विद्यालय खुलने वाले हैं। ऐसे में एक कक्षा कक्ष में उपस्थित 40 से 50 बच्चों का गर्मी में क्या हाल होगा इसी को सोचते हुए राम खिलाड़ी माथुर ने प्राथमिक विद्यालय को एक कूलर सामुदायिक सहभागिता के रूप में दिया है।
शिक्षक हिरदेश चंद्र के अथक एवं अनवरत प्रयासों की चर्चा सुनकर उन्होंने उनसे संपर्क कर विद्यालय को एक कूलर उपहार में दिया ।अब इस विद्यालय के बच्चे भी गर्मी में कूलर की हवा खाएंगे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह