बदायूँ : 10 जून जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जनपद बदायूँ में निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 से आधार आधारित भुगतान प्रणाली लागू की गयी है। लाभार्थियों को निराश्रित महिला पेंशन की धनराशि उनके आधार सीडेड बैंक खाते एवं एन०पी०सी०आई० पोर्टल से मैंपिंग खातों (इनेबल फॉर डी०बी०टी०) में डी०बी०टी० के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत कुल 3468 महिला पेंशनर ऐसे है जिनके बैंक खाता आधार से सीडिंग (ई०के०वाई०सी०) तथा एन०पी०सी०आई० पोर्टल पर अपडेट नही है, ऐसे पेंशनरों से निवेदन है कि वे अपना बैंक खाता आधार से सीडिंग (ई०के०वाई०सी०) एवं एन०पी०सी०आई० पोर्टल पर ’इनेबल फॉर डी०बी०टी०’ शीघ्र अति शीघ्र करा लें। जिससे निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से उनके खातों में सीधे डी०बी०टी० के माध्यम से मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा पेंशन की धनराशि अन्तरित की जा सके।