भिवाड़ी। नगर परिषद क्षेत्र भगत सिंह कॉलोनी में स्थित सी ब्लॉक के पार्क में पवित्र ह्रदय एनजीओ द्वारा बरगद एवं फाईकस के पौधों का रोपण किया गया। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के मौके पर खाद्य सामग्री के रखरखाव और भोजन बनने से पहले एवं बाद में भी सुरक्षा के
विषय में समझाने के बाद मनसा चौक के पास स्थित झुग्गी झोपड़ियां में गेहूं के आटे का वितरण का कार्य जनहित में समाज उन्नयन के लिए किया गया। खाद्य सामग्री प्राप्त कर झुग्गी झोपड़ियो के लोग खुश हो गए और एनजीओ के लोगों ने भी खुशी महसूस की। इस अवसर पर पवित्र ह्रदय एनजीओ के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी
ने कहा कि जन उत्थान के लिए वृक्षारोपण और जन उत्थान के लिए खाद्य सामग्री का उपयोग और सुरक्षा के साथ रख रखाव का काफी महत्व है। इस मौके पर पवित्र ह्रदय एनजीओ में ट्रेनिंग कर रहे वॉलिंटियर्स कार्तिक हरितवाल, पंकज भामड़ाका, सहयोगी कर्मचारी सुरेश मिस्त्री, बहन रजनी, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार