जिले में दुर्घटना रहित सुगम यातायात हेतु संबंधित अधिकारी समन्वित प्रयास करें- जिला कलेक्टर
हाईवे पर कचरा फेंकने एवं अवैध कटो को बंद करने के उपरांत खोलने वालो पर होगी कार्यवाही
खैरथल-तिजारा, 7 जून। जिला कलक्टर डॉ आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के संबंध में संबंधित विभागों द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा कर कहा कि समन्वित प्रयास यह रहे कि जिले की सड़कें दुर्घटना मुक्त होवे। दुर्घटना की स्थिति में जीवन बचाना प्राथमिकता रहे। उन्होंने सुगम यातायात एवं दुर्घटना संभावित कारणों के लिए गठित समिति की रिपोर्ट की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
रिडकोर के अधिकारियों ने बताया कि एसएच 25 पर 76 अवैध कट है जिनमें से 56 अवैध कट बंद करा दिये गए है परंतु असामाजिक तत्वों द्वारा उन्हें वापस से खोल दिया जाता है जिस पर जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की एसएच 25 पर अवैध कटों को बन्द करावे व अवैध कट बन्द करने के उपरान्त भी यदि किसी ने उन्हें पुनः खोले तो संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने तिजारा, टपूकड़ा एवं किशनगढ़ बास एसडीएम को अपने क्षेत्र में आने वाले एसएच 25 के आसपास गांव द्वारा हाईवे पर डाले जाने वाले कचरे के संबंध में नगर पालिका एवं पंचायती राज विभाग के साथ बैठक कर प्रभावी कार्य योजना बनाकर ऐसा करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा उन गांव में एसबीएम के तहत कार्य नहीं कराया गया है तो प्राथमिकता के साथ उन गांवों में एसबीएम का कार्य करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने निर्देश दिये कि ब्लैक स्पॉट मार्गो पर अधिक साइन बोर्ड लगाकर यात्रियों को सजग करें ताकि ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने रिडकोर के अधिकारियों को डिवाइड के मध्य में वृक्षारोपण करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने खैरथल-तिजारा एवं भिवाड़ी के पुलिस अधिकारियों, पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि दुर्घटना की सूचना आईआरएडीबी (इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस) पर दर्ज करवाना सुनिश्चित कराये। उन्होंने डीटीओ सहित संबंधित अधिकारियों को शहर की यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु निर्देश दिये ।
उन्होंने डीसीएमएचओ को निर्देश दिये कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने एवं मरीज के इलाज के लिए सभी ट्रोमा प्रभारियों को पाबंद करें। उन्होंने निर्देश दिये कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस यथाशीघ्र दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जिससे घायल व्यक्ति को मौके पर चिकित्सकीय सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, एसएचओ किशनगढ़ बास जितेंद्र, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता बाबूलाल माली सहित आरएसआरडीसी ,रिडकोर एंव संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार