उसावा रोड स्थित मिशन इंग्लिश स्कूल में चल रहे summer camp cum innovative holiday homework ने स्कूल के बच्चों का ही नहीं बल्कि अन्य विद्यालयों के बच्चों को भी आकर्षित किया है। 21 मई से 15 जून तक चलने वाले इस अनोखे vibrant
summers में अनेक विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया है । आज के आधुनिक दौर में प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को बड़े-बड़े स्कूलों में भारी – भरकम शुल्क प्रदान करके अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दिलवाना चाहता है जिससे भविष्य में बच्चे उपलब्ध करियर के अवसरों का पूरा लाभ उठा सके परन्तु ऐसा नहीं हो पाता ।इसको ध्यान में रखते हुए मिशन इंग्लिश स्कूल न्यूनतम शुल्क
पर English Speaking का कौशल प्रदान कर रहा है । इस कार्य के लिए कर्नाटक राज्य में से आए स्कूल के शिक्षक Mr. Chandra Se Karappa Airani तथा सुनीता रस्तोगी द्वारा दैनिक दिनचर्या में प्रयोग होने वाले छोटे-छोटे शब्दों व वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करना, अभ्यास करना, vocabulary को बढ़ाना, संवाद करने पर जोर दिया गया । अंग्रेजी भाषा कौशल में दक्षता प्रदान करने के लिए बच्चों को शिक्षाप्रद अंग्रेजी माध्यम के गीतों का भी अभ्यास कराया जाता है। विद्यालय की निर्देशिका शोभा फ्रांसिस ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा “Practice makes a man perfect”।