भिवाड़ी। स्पोर्ट्स क्लब, मानव मंगल विकास समिति एवं ग्रीन रूट्स सोलर के संयुक्त प्रयास से आईपीएल की तर्ज पर ग्रीन रूट्स बीपीएल 2024 ओपन 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 17 जून को शुरू हो रहा है। जिसमें 8 टीमें भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब, भिवाड़ी स्पार्टन, अलवर

ब्लास्टर, आरसीए रेवाड़ी, केसीसी खैरथल, आरसीसी तिजारा, देसी फाइटर खुशखेड़ा, अनिल XI बासलम्बी गुरुग्राम हिस्सा लेंगी, क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भिवाड़ी नगर परिषद के सभापति शीशराम तंवर तंवर जी करेंगे, आज एवीएस ग्राउंड नजदीक भिवाड़ी मोड़ पर दूधिया रोशनी में मीटिंग के बाद ग्रीनरूट्स सोलर भिवाड़ी और आनंदम क्रिकेट क्लब धारुहेड़ा क्रिकेट टीमों के बीच ट्रायल फ्रैंडली मैच का आजोयन किया गया । ग्रीनरूट्स सोलर टीम के कप्तान अनूप अरोड़ा ने टॉस जीतकर

पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई’ जिसमें हरफनमौला खिलाडी दिनेश बेदी ने शानदार 65 रन, लव खन्ना ने 40 और सनी ने 21 रनों का योगदान दिया, एसीसी धारुहेड़ा के गेंदबाज नीरा धीमान ने 3 विकेट, मनीष ने 2 विकेट और राजेंद्र, सुरेंदर और कौशल ने एक-एक विकेट लिया, इसके जबाब मे एसीसी धारुहेड़ा क्रिकेट टीम ने इस कांटेदार मुकाबले में 18 ओवर में 170 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें बल्लेबाज मनोज हंजोत्रा ने बेहतरीन 74 रन भी हार नहीं बचा पाए और ग्रीनरूट्स

सोलर क्रिकेट टीम ने सात रन से मैच जीता। गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 3 विकेट, दिनेश बेदी और विनायक ने 2-2 विकेट और पवन ने एक विकेट लिया! ग्रीनरूट्स के खिलाड़ी दिनेश बेदी को हरफनमौला प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया और उन्हें यूके स्पोर्टस की ओर से टी शर्ट और ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर मौजूद सभी खिलाडियों को एवीएस ग्राउंड संचालक अनूप यादव द्वारा रिफ्रेशमेंट दी गई और एसीसी धारूहेड़ा के मनोज को बेस्ट बल्लेबाज और ग्रीनरूट्स के सोनू दयाल को बेस्ट गेंदबाज अवार्ड से सम्मानित किया गया! इस मौके पर एमडी अनूप अरोड़ा, दिनेश बेदी, आरजे तालीम, लव खन्ना, मलकीत सिंह, संजय, सनी, कौशल, सुमित, पवन, रोहित, जसबीर, मनोज, सोनू, गौतम, विपिन, विनायक, राजिंदर, गौरव, दीपक, साहुन खान, सुरिंदर, मनीष, नीरा, प्रिंस, कुमारेंदर यादव सहित कई खिलाड़ी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

रिपोर्टर मुकेश कुमार