बदायूं । यूपी- दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर देर रात भी हलचल देखने को मिली. गाजीपुर बॉर्डर से जो कुछ किसान चले गए थे। वो दोबारा से वापस आ रहे है।
नारेबाजी करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पास पहुंचे।जो लोग यहां वापस आए और जो मौजूद हैं उनका दावा है कि आज शुक्रवार को यहां हजारों की भीड़ इकट्ठा हो जाएगी।
किसानों का दावा है कि यहां हजारों की भीड़ हो जाएगी लेकिन इसकी संभावना कम दिखती है। गाजीपुर बॉर्डर के आस पास के इलाकों को पूरी तरह से बैरिकेड से घेर दिया गया है।प्रशासन की कोशिश है कि यहां आने से किसानों को रोका जाए।
हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों का कहना है कि किसान दिल्ली की तरफ कूच करने लगे हैं।
इस बीच सूत्रों ने बताया कि कल रात पुलिस गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसानों के ऊपर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की. आज शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन के शीर्ष अधिकारी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे और आगे की रणनीति तय होगी।
कल गाजियाबाद के एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह राकेश टिकैत से मिलने पहुंचे।