सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा पुलिस लाईन बहजोई में दिनांक 04.06.2024 को होने वाली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना में लगे पुलिस बल की

ब्रीफिंग की गयी तथा मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक सम्भल द्वारा बताया गया कि अनुशासित रहें, अच्छी वर्दी पहनें, समय से डियूटी पर

पहुंचे, पहचान पत्र साथ रखें एवं निष्पक्ष रहें निष्ठा एवं कुशलता से कार्य करें । मतदान स्थल पर यदि कोई अराजकतत्व या व्यक्ति दुष्प्रचार या शांतिपूर्ण मतगणना को प्रभावित करता है तो इसकी सूचना तत्काल

उच्चाधिकारियों को दें ताकि उस अराजक तत्व/व्यक्ति के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मतगणना को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। सम्भल पुलिस व प्रशासन शांतिपूर्ण, सकुशल व

निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी समस्त क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट