प्रातः काल होगा नवीन वस्त्र आभूषणों से हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार
हनुमान चालीसा का किया जाएगा पाठ
51 दीपकों से उतारी जाएगी महा आरती
प्यास से व्याकुल पथिकों को वितरित किया जाएगा ठंडा शरबत
बदायूँ । सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर बड़ा मंगल पर्व भक्ति भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया, प्रातः काल 8:00 बजे हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ा
कर एवं नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर भव्य दिव्य श्रृंगार किया जाएगा।10:00 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा तत्पश्चात 51 दीपकों से उतारी जाएगी महा आरती।11:00 बजे से शीतल शरबत का
वितरण प्यास से व्याकुल पथिकों के लिए किया जाएगा।
पंडित सुधीर मिश्रा ने बताया, कलयुग के जागृत देव हैं श्री हनुमान जी।श्री हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के बड़े से बड़े संकट पल भर में दूर हो जाते हैं। श्री
हनुमान जी भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं। श्री हनुमान जी बल, बुद्धि,विद्या प्रदान करने वाले एवं संकटों से रक्षा करने वाले हैं। श्री हनुमान जी की आराधना करने से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।