जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी उपखंड अधिकारियों ने किया जिले में स्थापित बिजली विभाग के विभिन्न सब स्टेशन का निरीक्षण
खैरथल-तिजारा एक जून जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार, बढ़ते हुए तापमान के मध्यनजर आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के सभी उपखंड अधिकारियों ने बिजली विभाग द्वारा स्थापित विभिन्न सब स्टेशनों का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को उपखंड अधिकारियों द्वारा 220 केवी सब स्टेशन किशनगढ़ बास, 132 केवी सब स्टेशन मुंडावर, 132 केवी सब स्टेशन तिजारा, 132 केवी सब स्टेशन कारोली, 220 केवी सब स्टेशन खुशखेडा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारियों ने विभिन्न जीएसएस केंद्रों पर जाकर वहां की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने जीएसएस में उपयोग किए जा
रहे उपकरणों का मेंटेनेंस रिकॉर्ड, लोड शेडिंग, शटडाउन, फॉल्ट ट्रिपिंग की जानकारी प्राप्त कर बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत उपखंड अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी। रिपोर्ट में लोड शेडिंग, फॉल्ट ट्रिपिंग, शटडाउन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इस निरीक्षण अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित
करना है कि बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे और किसी भी प्रकार की तकनीकी या अन्य समस्याओं को समय रहते सुलझाया जा सके, जिससे आम नागरिकों को बेहतर और निरंतर बिजली सेवा प्राप्त हो सकेगी।
रिपोर्टर मुकेश कुमार