जल का संकट, न करें बर्वाद, जीवन बचाना भी होगा मुश्किल : संजीव
बदायूँ : गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वाधान में निःशुल्क जल सेवा शिविर के 11वें दिन स्काउट गाइड ने प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हरे-भरे पेड़ों के कटान और जमीन से निकल रहे कार्बन से ग्लोबल वार्मिंग तेजी से बढ़ रहा है। जंगलों में आग और सूखा पड़ने से पूरा देश भीषण गर्मी और तेज धूप से त्रस्त है। जल का संकट मंडराने लगा है। जल की बर्बादी
की तो जीवन बचा पाना भी मुश्किल होगा।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनमोल उपहार जल, पेड़-पौधे आदि का दोहन न करें। पेड़-पौधे ही धरती का श्रंगार और हमारे जीवन का आधार है।
जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने शिविर का निरीक्षण किया। कहा कि निःस्वार्थ सेवा करने वाला राष्ट्र प्रहरी होता है।
स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को शीतल जल पिलाकर उनकी दुआएं लीं।
इस मौके पर निखिल चौहान, गाइड रेनू, स्काउट रंजीत कुमार, हिमांशु कश्यप, प्रेम कश्यप, हरिपाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा