Fierce fire reached the temple premises due to fire in the farm hull

इटावा भरथना थाना क्षेत्र के नगला ताल तुरैया गांव में स्थित शिव मंदिर में रविवार शााम आसपास के खेत में गेंहू के अवशेषों व किनारे खड़ी खर पतवार में अज्ञात कारण से आग लग गई, जो हवा के रुख के साथ नजदीक ही स्थित शिव मंदिर की ओर बढ़ गई, देखते देखते आग की तेज लपटे मंदिर परिसर में पहुच गई, जिससे मंदिर परिसर में बने कमरों में रखा सामान व छप्पर व अन्य सामान धूं-धूकर जल उठा। आग की लपटे देखकर पास के गांव नगला ताल के ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना देकर घटना स्थल की तरफ दौड़ लगा दी और पानी, मिट्टी आदि निजी संसाधनों से आग बुझाने में जुट गए, दमकल मशीन के पहुचने से पहले ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया।

मंदिर के पुजारी प्रयागदास महाराज ने बताया कि मंदिर में उनके साथ जयवीर सिंह महाराज रहते हैं। रविवार की शाम आगजनी की घटना में कमरों में रखा रिफाइंड, अनाज आदि उपयोगी सारा सामान सहित लगभग 6 हजार रुपये जलकर नष्ट हो गए। आग से मंदिर की मीनार में लगे टाइल्स व दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। वही नगला ताल निवासी मुनीश सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित खेरा पर शिव मंदिर स्थित है, खेत किनारे लगी खर पतवार में अज्ञात कारण से लगी आग मंदिर तक पहुच गई। घटना में मंदिर परिसर में बड़ा नुकसान हुआ है, मंदिर में रहने वाले दोनों पुजारियों का सारा सामान भी जलकर नष्ट हो गया। मन्दिर परिसर के निकट ही बिजली का फीडर भी है, आग पर काबू कर लेने से बिजली के फीडर तक आग नही पहुंचने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि आग की चपेट में आकर कुछ बिजली केबल जल गई थी, जिसे बाद में विभागीय कर्मियों द्वारा दुरुस्त कर देने से गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई।

इटावा से शारिक अंसारी की रिपोर्ट

By Monika