उसावाँ । कस्बा कलान निवासी किराना व्यापारी की पत्नी अपने बेटे के साथ दवा लेने बाइक से बदायूँ गई थी , जहां से लौटते वक्त सड़क के गढ्डों में उछलकर व्यापारी की पत्नी गिर गई , जिन्हें निजी चिकित्सक को दिखाया इसके बाद बदायूँ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही मृत्यु हो गई ।
जनपद शाहजहाँपुर के कस्बा कलान निवासी सुनील गुप्ता किराना व्यापारी है , उनकी पत्नी की दवा बदायूँ चल रही है , बृहस्पतिवार को सुबह उनका बेटा श्यामू गुप्ता अपनी माँ गुड़िया गुप्ता (45) को दवा दिलाने बाइक से बदायूँ गया था । जहाँ से लौटते वक्त दुर्गा माता मंदिर थाने के पास सड़क में गढ्डों की वजह से गुड़िया गुप्ता उछलकर बाइक से नीचे गिरकर गम्भीर रुपसे घायल हो गई । जिन्हें उसावाँ में निजी चिकित्सक को दिखाया , हालत ज्यादा गम्भीर होने पर इलाज के लिए बदायूँ लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही मृत्यु हो गई ।
रिपोर्टर बिक्की गुप्ता