उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम प्रभारी पश्चिमी उत्तर और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.अमित कुमार उठवाल ने आज प्रेस वार्ता करके कहा की एक संत का संसार से जाना देश एवम समाज के बड़ी क्षति होती है ।अमेठी जनपद के निवासी एक संत जनपद संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेनीपुर चक गांव में आग की लपटों के बीच बैठकर तपस्या कर रहे थे जबकि संभल मैं तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है एक तरह से आग बरस रही है। संभल के एसडीएम ने ऐसी भीषण गर्मी में आग के बीच में बैठकर तपस्या करने की लिखित अनुमति कैसे जारी कर दी यह विचारणीय प्रश्न है साथ ही उस स्थल पर कोई मेडिकल टीम नहीं तैनात की और ना ही एम्बुलेंस की व्यवस्था की,एसडीएम संभल ने एक तरफ से जान बूझकर एक संत को मौत के,मुंह में धकेल दिया,इस प्रकरण में मेरी सरकार एवम पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग है कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जावे एवम इतनी भीषण गर्मी में आग के बीच बैठकर तपस्या करने की लिखित अनुमति देने वाले एसडीएम संभल एवम अनुमति पर अपनी रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों एवम उक्त स्थल पर उपस्थित सभी सफेदपोशों खिलाफ संत की इराद्तन है हत्या करने के दोष मैं एफआईआर दर्ज कर विभागीय कार्यवाही भी प्रस्तावित की जावे ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
संभल खलील मलिक की खास रिपोर्ट