संभल। आदमपुर रोड पर बेनीपुर ग्राम के निकट परिक्रमा पथ पर पागल बाबा के द्वारा की जा रही अग्नि के बीच में तपस्या की सफलता को ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है। भारी संख्या में आस्थावान श्रद्धालु उनके दर्शन पूजन और नमन करने को जुट रहे हैं। इसी क्रम में हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के
नेतृत्व में पंकज सिंह, डॉक्टर आलोक, श्यामशरण शर्मा, सुधांशु गुप्ता, वैभव छाबड़ा, शलभ रस्तोगी, नवनीत कुमार, रचित रस्तोगी, मोहित गुप्ता, शालिनी रस्तोगी, मीनू रस्तोगी, आशा गुप्ता, अंकुर रस्तोगी आदि अनेक आस्थावान जनों ने तपस्या कर रहे पागल बाबा के दर्शन किए पूजन किया और तपस्या स्थल की पांच बार
परिक्रमा की। इस अवसर पर सभी आस्थावान भक्तों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र से वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को अपनाते हुए पागल बाबा ने संभल क्षेत्र में आकर यहां विश्व शांति भाईचारे, नशा उन्मूलन और तमाम सारी कुरीतियां
समाज और क्षेत्र से दूर हो ऐसी प्रार्थना के साथ भयंकर गर्मी में चारों दिशाओं में प्रज्वलित आग के बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं। ऐसी कठोर और दुर्लभ तपस्या को ईश्वर अवश्य सुनेगा और विश्व शांति की प्रार्थना निश्चित रूप से सफल होगी। अतुल त्यागी ने कहा कि पागल बाबा जो कठोर और भयंकर गर्मी में विश्व शांति, गौ रक्षा के लिए तपस्या कर रहे हैं। ऐसे दिव्य संत
के दर्शन पूजन और नमन करने से निश्चित रूप से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होगी। ऐसे तपस्वी की परिक्रमा करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने पागल बाबा के तपस्या स्थल की पांच बार परिक्रमा की और कल्कि क्षेत्र में तपस्या कर रहे बाबा के समक्ष बैठकर कल्कि महामंत्र का 108 बार जाप किया। प्रसाद वितरण किया गया। और परमपिता परमेश्वर से उनकी तपस्या का शुभ परिणाम प्रदान करने को प्रार्थना की। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे जबर सिंह, मनवीर सिंह, रामकरन सिंह तथा राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने पागल बाबा द्वारा कल्कि क्षेत्र में की जा रही तपस्या को आश्चर्यचकित करने वाली तपस्या बताकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने का तथा सभी से सहयोग करने का आह्वान किया है।
संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट