खैरथल। तिजारा जिले के कोटकासिम तहसील के बीबीरानी गांव की रहने वाली प्राची सोनी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10 +2 के परीक्षा परिणाम में 500 अंकों में से 500 अंक लाकर राजस्थान के इतिहास में पहली बार एक कीर्तिमान स्थापित किया

है, बीबीरानी कस्बे के एक्सिस अकैडमी की छात्रा प्राची सोनी का आज राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा एक सम्मान समारोह में शील्ड एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि भविष्य में जिस किसी भी संस्थान से छात्रा

पढ़ना चाहेगी, उसका समस्त खर्चा राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस अवसर पर एक चुटकी लेते हुए कहा कि उनके समय में केवल फेल और पास होता था, उस समय परसेंटेज

को कोई जानता भी नहीं था। वास्तव में ही प्राची सोनी ने 500 अंकों में से 500 अंक लाकर एक करिश्मा किया है, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें निर्देशित किया है कि राजस्थान टॉप करने वाली छात्रा को उसके गांव में

जाकर सम्मानित करो उनके निर्देश की पालना के लिए और अन्य छात्र एवं छात्राओं को भी प्रोत्साहन देने के लिए वह आज इस अवसर पर उपस्थित हुए हैं। साथ ही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मौके पर लोगों को

पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने और गर्मी से राहत पाने के लिए भी पेड़ और पौधे लगाने का निवेदन किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, किशनगढ़

बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, एक्सिस अकैडमी के डायरेक्टर बी डी यादव, सहित एक्सिस अकैडमी का समस्त स्टाफ, विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं एवं दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।