तिजारा के बालेवास रोड स्थित एल के एस ( लॉर्ड कृष्णा स्कूल) के बच्चों ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10 + 2 की परीक्षा परिणाम पी सी एम, पी सी बी, एवम जी पी एच में तहसील में टॉप किया है। विद्यालय के सत्रह बच्चों ने 90% अंक से ऊपर अंक लेकर सर्वश्रेष्ठ

प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर आयोजित मेघावी बच्चों के सम्मान समारोह में बच्चों को फूल मालाएं डालकर सम्मानित किया गया एवं विद्यालय निदेशक धनबीर सिंह एवं प्रधानाध्यापक रमेश चंद यादव ने सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

सम्मान यात्रा क्षेत्र के तिजारा शहर सहित मालियरजाट, लंगड़बास, माजरा महनिया, नौरंगाबाद, शाहबाद, राजधोकी, बिरामपुर, लुहादेरा, बामनठेडी, इसरोदा, शेखपुर के बाद अहिंसा सर्किल एवं पुराने पेट्रोल पंप के पास मेजर सूबेदार अभय सिंह यादव पी टी आई एवं बलराम यादव व्याख्याता ने सभी छात्र एवं छात्राओं को

शुभाशीर्वाद प्रदान कर सम्मान यात्रा का समापन किया। विद्यालय के मेधावी बच्चों के नाम इस प्रकार से हैं, नेहा कुमारी पुत्री सतपाल ने 98.67% अंक, यशवंत पुत्र मुकेश ने 97% अंक, किरण पुत्री नरेश ने 97% अंक, मुस्कान पुत्री राधेश्याम ने 96% अंक, अंकिता पुत्री सतीश ने 96% अंक, दीपा पुत्री देवेंद्र ने 95.67% अंक,

कंचन पुत्री नरेश ने 95% अंक, पायल पुत्री मनोज ने 94% अंक, अंजलि पुत्री राजेंद्र ने 93.67% अंक, वर्षा पुत्री संदीप ने 93.67% अंक, देवांश पुत्र जगदीश ने 93% अंक, निकिता पुत्री जलेसिंह ने 92.67% अंक, अंतिम पुत्री महिपाल ने 92.33% अंक, पुनीत पुत्र हंसराज ने 92.33% अंक, फहीमा पुत्री सद्दाम ने 90.33% अंक, भूमिका पुत्री राजकुमार ने 90% अंक, निशा यादव पुत्री बलवंत यादव ने 89% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है इस अवसर पर विद्यालय निदेशक धनबीर सिंह, प्रिंसिपल रमेश चंद यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक गण सहित सभी मेधावी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार