सम्भल। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक

22.05.2024 को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम व श्रम प्रर्वतन अधिकारी की संयुक्त टीम के द्वारा बालश्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा कस्बा सम्भल में

होटल-ढाबा, किराना स्टोर, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग दुकानों आदि पर बालश्रम उन्मूलन रोकथाम व पुनर्वास अभियान के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किया गया । बालश्रम रोकथाम से सम्बन्धी पंपलेट पोस्टर को वर्कशाप, मार्केट, व होटल-ढाबा आदि जगहों पर चस्पा किया गया एवं जागरुकता अभियान का

प्रचार-प्रसार किया गया । अभियान के दौरान 8 किशोर श्रमिकों को रेस्कयू किया गया । श्रम प्रर्वतन अधिकारी विनोद कुमार शर्मा द्वारा नियोजक को मौके पर ही नोटिस देकर नियमानुसार कार्यवाही की गई एवं किशोर श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराकर मौके पर ही

परिजनों को चेतावनी देते हुए उनके सुपुर्द किया गया । होटल-ढाबा, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों आदि के स्वामियों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है ।

सम्भल से खलील मलिक की खास रिपोर्ट