प्रकृति का अनुपम उपहार है जल
बदायूँ : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे निसुल्क जल सेवा शिविर के दूसरे दिन तपती धूप और भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल राहगीरों को स्काउट गाइड ने शीतल जल पिलाया।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि जल प्रकृति का अनुपम उपहार है। इसको बर्बाद न करें। भावी पीढ़ियों के जीवन के लिए संरक्षित कर रखें।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जल, जंगल और जमीन को नहीं सहज रहे। पूर्वजों की
सीख भी भुला दी। पेड़ों की कटाई, जंगलों की सफाई करने में जुटे तो नदियों और वातावरण में प्रदूषण, पहाड़ों में भूस्खलन, जलवायु असंतुलन के साथ मनुष्य और पशु-पक्षियों के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। यह न भूलें जल अमृत है।
निशुल्क जल सेवा शिविर का स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना
एडवोकेट ने निश्शुल्क जल सेवा शिविर का निरीक्षण किया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर, हरी बाबू सक्सेना, रेनू, रंजीत, अशोक सक्सेना, श्याम, प्रेम कश्यप, रिया कश्यप, रितु कश्यप, उमरा, खुशी, सोनम, अमन, शिखा, निखिल चौहान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर निर्दोष शर्मा