महिला अस्पताल में गरीबों से लूट रिश्वत की मनमानी

बदायूँ ।भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मासिक पंचायत मालवीय आवास गृह में आहूत करके राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार 14 जून से 18 जून तक की रणनीति तैयार की गई। राष्ट्रीय शिविर हरिद्वार में बदायूं के भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठाया जाएगा। महिला चिकित्सालय में भारी रिश्वतखोरी लूट गरीब मजदूर किसानों से जबरन वसूली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा मंगलवार को महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नोटिस तामील कर दिया गया है शीघ्र ही बेम्यादि धरना प्रदर्शन होगा महिला चिकित्सालय पर मासिक पंचायत को जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने संबोधित करते हुए कहां इस समय जिस तरह से लूट रिश्वतखोरी मनमानी तरीके से की जा रही है अब यह बर्दाश्त से बाहर है हमारे भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव रनसिंह यादव उर्फ पप्पू से भी पैसा वसूली की गई नर्सरी के लिए मोटा पैसा लिया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल दलालों का अड्डा बनकर रह गया है। पंचायत को मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने संबोधित करते हुए कहा माफिया भू माफिया सक्रिय हैं। बाबा जी की सरकार निरंतर बयान बाजी करती है की माफिया प्रदेश से किनारा कर गए हैं ।सरकारी जमीनों पर भी गलत तरीके से जिला प्रशासन भू माफियाओं को कब्ज कराए हुए हैं जब सरकारी जमीन को मुक्त नहीं कर सकती प्रदेश सरकार तो फिर निजी जमीन वाले किस तरह से अपनी जमीन पर काबिज होंगें।इस अवसर पर बरेली मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा हमें किसी भी सरकार से कोई लेना देना नहीं है ।हम आंदोलनकारी हैं ।जहां किसानों का दमन होगा हम उनकी आवाज के लिए दबाने नहीं देंगे। किसान की समस्याओं को लेकर आंदोलन करना हमारा कर्तव्य है। अभी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हम लोग शांत बैठे हुए थे 4 जून के बाद बदायूं में आंदोलन की गूंज सुनाई देगी। हम चुप होकर नहीं बैठेंगे अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जिला महासचिव नरेंद्र

कुमार सक्सेना ने कहा हर पीली चीज सोना नहीं होती इसी तरह भारतीय किसान यूनियन दर्जनों की संख्या में खरपतवार की तरह जिले में फैली है यह आंदोलनकारी नहीं है यह सिर्फ टिकैत साहब के संगठन की आड़ में शिकार कर रहे हैं। जमीन पर इनका कोई वजूद नहीं है प्रशासन के लिए ऐसे निष्क्रिय संगठनों पर ध्यान देने की जरूरत है हम आंदोलनकारी हैं। जब-जब जरूरत पड़ी है तो जेल भरने का भी काम किया है ।इस अवसर पर जिला प्रभारी नाम झाझन सिंह ब्लॉक सहसवान अध्यक्ष महिपाल सिंह यादव सदर तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह ब्लॉक दहेगाम अध्यक्ष नाथू सिंह यादव अशोक कुमार सिंह नाथू सिंह सुखपाल सिंह सहसवान नगर उपाध्यक्ष सफी बदायूं नगर अध्यक्ष हारूनगैश सदर तहसील उपाध्यक्ष कैसर अली ब्लॉक सलारपुर अध्यक्ष पप्पू सैफीब्लॉक उपाध्यक्ष उसावा हरेंद्र सिंह मोहनलाल मौर्य युवा मंडल सचिव पप्पू यादव जिला उपाध्यक्ष सुपली यादव ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह यादव रामेश्वर यादव अर्चना लाल वर्मा भीमसेन राजपूत शिवदयाल सागर आज लोग दर्जनों शामिल रहे 14 जून से हरिद्वार रैली के लिए रमन होंगे। बदायूं से चंदौसी से उझानी से कछला से दबतोरी आदि रेलवे स्टेशनों से रवाना होंगे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता पंचायत की अध्यक्षता झाजन सिंह ने की संचालन कल्याण मियां द्वारा किया गया।