भिवाड़ी। आशियाना आंगन सोसायटी में दिन प्रतिदिन लिफ्टों के खराब होने के कारण सोसाइटी में रहने वाले लोगों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। सोसाइटी में आशियाना मेंटिनेस सर्विसेज द्वारा आवश्यक सुविधाएं देने में लंबे समय से नाकाम चल रही है, जिसका विरोध

समिति के आर डब्लू ए सन 2023 के अगस्त माह से निरंतर करता आ रहा है। ए एम एस द्वारा सिक्योरिटी, अच्छी लिफ्ट, शुद्ध जल, साफ सफाई आदि करने में असमर्थ रहा है, यहां तक कि उसने निवासियों की शिकायत भी सुनना बंद कर दिया है। और केवल एक जवाब देने लगे हैं कि पहले मेंटेनेंस भरो फिर तुम्हारी शिकायत सुनी जाएगी। अभी 2 दिन पहले भी समिति के टावर m11 की लिफ्ट अचानक फ्लोर सिक्स से फ्लोर टू पर आकर रुकी उसमें एक निवासी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ था, ऐसा होने से निवासी का परिवार डरा हुआ है, और आज 21 मई 2024 को भी टावर L13 की लिफ्ट रुक कर दो फ्लोर के बीच में फस गई। लिफ्ट की बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर आज आर डब्लू ए एवं कुछ निवासियों ने एम्स कार्यालय जाकर प्रोजेक्ट मेंटेनेंस हेड प्रेम प्रकाश से बात की तो उन्होंने जॉनसन लिफ्ट के कर्मचारियों को बुलाया। जॉनसन प्रतिनिधि का कहना है

कि यह लिफ्ट गर्मी के कारण खराब हो रही है, और इसकी लाइफ अधिकतम 10 साल होती है, जबकि लिफ्टों को लगे हुए 11 साल और उससे भी अधिक हो गए हैं। सिक्योरिटी के अभाव में सोसाइटी में आए दिन चोरी होती रहती है और बाहर के लोग सोसायटी के स्विमिंग पूल का आनंद लेते हुए नजर आते हैं। आज की मीटिंग में आर डब्लू ए की तरफ से कंवरपाल बिधूड़ी, अनिल वाधवा, आरती सक्सैना एडवोकेट, आशीष कुमार अग्रवाल, सी ए प्रमूद जैन, हितेश मक्कर, रवि सहरावत, प्रेम चौहान, टीना सिंह, विनय पांडे और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार