भिवाड़ी। कस्बे के गौरव पथ से कालीखोली मन्दिर जाने वाले तिराहे पर रेहड़ी-पटरी वालों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे सुबह और शाम को वाहनों का जाम लगने से आवागमन में परेशानी होती है। यहां पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय, आयकर कार्यालय व एसबीआई कार्यालय होने की वजह से फरियादियों व वकीलों के अलावा अन्य लोगों का आवागमन दिनभर रहता है। भिवाड़ी का व्यस्ततम मार्ग होने के बावजूद यहां पर अतिक्रमियों का बोलबाला है और रेहड़ी व खोखे लगाने की वजह से सड़क संकरी हो गई है। इसके निकट सब्जी मंडी होने की वजह से वाहनों का

आवागमन भी अधिक रहता है। इसके अलावा यूआईटी सेक्टर, कालीखोली मंदिर सहित कई आवासीय सोसायटी होने की वजह से यातायात का भारी दबाव रहता है लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन ने नगर परिषद के अधिकारियों को ज्ञापन देकर एडीजे कोर्ट के सामने से अतिक्रमण कर लगाए गए रेहड़ी व खोखा को हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में फरियादियों व अधिवक्ताओं का आना दिनभर लगा रहता है और व्यस्ततम मार्ग होने की वजह से जाम लगता है। उधर नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता ने बताया कि गौरव पथ से कालीखोली जाने वाले तिराहे पर अतिक्रमण की जानकारी मिली है और जल्द ही यहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

कस्बे के गौरव पथ से कालीखोली मंदिर जाने वाले तिराहे पर एडीजे कोर्ट के सामने अतिक्रमण कर लगाए गए खोखे।

रिपोर्टर मुकेश कुमार