प्यासों को पानी पिलाकर होती है अलौकिक आनंद की अनुभूति

बदायूँ : भारत स्काउट गाइड संस्था उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर निशुल्क जल सेवा शिविर शुरू हुआ। स्काउट गाइड ने भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल लोगों को शीतल जल पिलाया।


स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना और डीआईओएस डा. प्रवेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर निशुल्क जल सेवा शिविर का शुभारंभ कराया।
जिला मुख्यायुक्त सक्सेना ने कहा कि जल अमृत है, जल की एक-एक बूंद जीवनीशक्ति प्रदान करती है। भीषण गर्मी में प्यासों को पानी पिलाकर अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है।


डीआईओएस डा.प्रवेश कुमार ने कहा कि भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल लोगों को पानी पिलाने का पुनीत कार्य सराहनीय है। जल सेवा में जुटे स्काउट्स गाइड्स को सम्मानित किया जाएगा।
निशुल्क जल सेवा शिविर डीओसी मोहम्मद असरार और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जो 16 जून तक चलेगा।


जिला सचिव आलोक कुमार पाठक ने बच्चों को स्वच्छता से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गुजरात के अहमदाबाद से आए अतिथि अमित अभयानंद सक्सेना ने कहा कि स्काउट संस्था द्वारा जो सेवा का कार्य किया जा रहा है। देशभर में गिने-चुने स्थान पर होता है। निस्वार्थ सेवा प्रशंसनीय है।
सुरुचि वंदना सिंहा, श्रेया सक्सेना अथर्वी सक्सेना,

अधिगम सक्सेना ने शिविर का निरीक्षण किया।
इस मौके पर हरी बाबू सक्सेना, सुनीति यादव,
शीतल, रेनू, रंजीत, अशोक सक्सेना, श्याम, मोहन, प्रेम कश्यप, अंकित, पवनीश, सचिव, रिया कश्यप, रितु कश्यप, उमरा, इकरा, रहमा, खुशी, सोनम, अमन, शिखा, दीक्षा, हिमांशु, पूजा भारती, ओमेंद्र, अरविंद आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा