सहसवान। परिजनों ने प्रशव के दौरान नवजात शिशु को कूड़ेदान में डालने का लगाया आरोप।बता दें नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर निवासी कुंवर पाल, की पुत्री माला ग्राम भमोरा जिला बरेली से अपने पिता के घर मोहिउद्दीनपुर में आई हुई थी। प्रशव पीड़ा होने पर वह अपनी पुत्री को लेकर प्रशव के दौरान सोमवार की शाम मन्नत नर्सिंग होम चार नंबर चौकी पर भर्ती कर दिया गया था। जिसको लेकर माला ने प्रशव के दौरान एक पुत्र को जन्म दिया था स्वजनों का आरोप है।कि नवजात शिशु को मृतक घोषित कर मन्नत नर्सिंग होम के स्टाफ ने नवजात शिशु को कूड़ेदान में डाल दिया जिसकी भनक स्वजनों के लिए भी नहीं दी गई। तब उन्होंने नवजात शिशु के बारे में पूछा तो वहां के स्टाफ ने कह दिया कि तुम्हारा बच्चा मरा हुआ गला हुआ पैदा हुआ था।जिसका विश्वास स्वजनों को नहीं हुआ। उन्होंने कूड़ेदान में जाकर देखा तो नवजात शिशु में सांसे चल रही थी उन्होंने कूड़ेदान से उठाकर जच्चा बच्चा नर्सिंग होम में बिसौली बस स्टैंड के बराबर में भर्ती कर दिया। जिसको लेकर नवजात शिशु को वहां के डॉक्टरों ने मशीन में लगा दिया। जोकि पूरी तरह नवजात शिशु स्वस्थ बताया जा रहा हैं। जिसको लेकर परिजनों ने मन्नत नर्सिंग होम के स्टाफ पर लापरवाही बरतने को लेकर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।