पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
बरेली। फतेहगंज थाना क्षेत्र ले बल्लिया गांव के पास सोमवार तड़के एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज से लिंक रोड़ पर जा गिरी जिसमें एक सवारी की मौत हो गई और 16 से अधिक यात्री घायल हो गए । जिसमें 6 यात्रियों की हालत गंभीर होने की भी खबर है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पड़ोस के अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही हादसे के शिकार व्यक्ति का शव कब्जे में लेने के साथ मृतक के परिवार को घटना की सूचना भी दे दी है।
दिल्ली से सवारी लेकर बरेली की तरफ आ रही थी बस..
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात्रि में समय करीब 3:30 बजे एक बस (नंबर up 17 T 9507 ) जो दिल्ली से सवारी लेकर बरेली की तरफ आ रही थी। इसी बीच बलिया पश्चिम के पास फ्लाईओवर से नीचे गिर गई , जिसमें 50 व्यक्ति घायल हैं।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी धनन्जय कुमार पांडेय अधीनस्थों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।और प्राइवेट व सरकारी एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। घटना में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल होने के साथ कुछ लोग आंशिक रूप से घायल हैं । बस के नीचे एक व्यक्ति जो उसमें सवार था दब गया था जिसे क्रेन से सीधा कराकर निकाला गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी ।
घटना के शिकार व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है । लोगों से पूछताछ कर पहचान की कार्रवाई की जा रही है। बस को खड़ा कर लिया गया है उसमें से सामान जो सवारी का भरा पड़ा है उसे कब्जा पुलिस में लेकर सुरक्षित रखा जा रहा है। घायलों के संबंध में अलग से नाम पता की जानकारी दी जाएगी ।चार घायल जो आंशिक रूप से घायल हैं वह मौके पर मौजूद हैं।
डीएम,एसएसपी,Adm E ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने घटना की जानकारी होते ही मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस के आलाधिकारियों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बरेली के जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और जिला अस्पताल के डॉक्टरों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज देने को कहा।
ड्राइवर को झपकी आने से हुई बड़ी घटना, पहले भी हो चुकी है इस तरीके की घटनाएं
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि बस दिल्ली से चली थी और चालक को झपकी आने के कारण या घटना घटित हो गई। बस में बैठे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है ।अब कोई व्यक्ति रेस्क्यू के लिए शेष नहीं है। मृतक का नाम प्रेम किशन निवासी दौराला थाना मटोर जिला मेरठ है।
दुर्घटना में घायलों की सूची..
1.
सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
2.धीरेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।
3.अभिषेक सिंह पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।
4.आकाश पुत्र राजबहादुर निवासी रैयापुर थाना ऊचाहांर जनपद रायबरेली ।
5.मो0 ईसूफ पुत्र तुफैल अहमद निवासी ग्राम फजिलपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।
6.अतुल सिंह पुत्र देवमणि निवासी ताजुद्दीनपुर थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
7.सोहेल अली पुत्र कल्लूशाद निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।
8.साबिर अली पुत्र शकील शाह निवासी मसीढबलीनगर थाना नवाबगंज जनपद बरेली ।
9.अनुज वर्मा पुत्र राकेश निवासी ग्राम समरौता , रायबरेली ।
10.हर्ष श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश श्रीवास्तव निवासी बरूआ चौराहा रायबरेली ।
रेफर किये गये पीडितों की सूचीः-
1.अरन्जू देवी पत्नी सोनी निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
2.गीता देवी पत्नी प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
3.सोनू पुत्र प्रमोद निवासी रिठाला थाना विजयविहार मवाना, दिल्ली ।
4.शरीफ अहमद पुत्र शहीद अहमद निवासी रठमंजरी थाना देवरनियां जनपद बरेली ।
5.सुमित गोस्वामी पुत्र रामलल्लन गोस्वामी निवासी ग्राम मुरैनी थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।
6.अभय सिंह पुत्र राजकमल निवासी असरफाबाद थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली ।